चमोली, उत्तराखंड. जिले के जोशीमठ में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने की बड़ी घटना सामने आई है। पानी के सैलाब से ऋषि गंगा डैम टूट गया है। पानी का सैलाब तेजी से नीचे की ओर बह रहा है। आशंका है कि इससे हरिद्वार, केदरनाथ, बद्रीनाथ तक अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी किया है। नदी के किनारे से लोगों को हटाया जा रहा है। घटना सुबह करीब 10.30 से सामने आई। बता दें कि ऋषि गंगा नदी आगे जाकर गंगा में मिलती है। यहां श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका मकसद अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से रोकना है। चमोली के एसपी यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि टीम मौके पर पहुंचाई गई हैं। नुकसान का आकलन का बाद में पता चलेगा। ग्लेशियर फटने से तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इस आपदा में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि प्रोजेक्ट में लगे 150 लोग लापता हैं।
Massive #flood in #DhauliGanga, Joshimath seen near Reni village, where some water body above flooded and destroyed many river bankside houses due to some cloudburst, casualties feared, @ITBP_official rushed for rescue pic.twitter.com/aQphYQuIcH
— DD News (@DDNewslive) February 7, 2021
Video Credit: DD News Twitter Handleउत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी आपदा में अनेक नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 7, 2021
दुःख की इस घड़ी में मृतक परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना करता हूँ।
No comments:
Post a Comment